रेलवे स्टेशन नाम मे रोड का मतलब, meaning of Road in Railway station

0
 क्या अपने कभी रेल से सफर के दौरान गौर किया है कि रेलवे स्टेशनों पर लिखा होता है रोड , क्या आपको पता है इसका मतलब?

क्या कभी आपके मन मे ये बात आई है कि आखिर रेलवे स्टेशन पे Road का क्या मतलब?
हम सभी भली भांति परिचित है कि रेलवे स्‍टेशन, रेलवे लाइन और यहां तक की ट्रेन पर लिखे गए शब्‍दों या संकेतों के खास मतलब होते हैं और ये अपने आप में कोई न कोई जानकारी समेटे होते हैं।
आइये यहाँ पे हमसब मिलकर जानेगे की आखिर रोड का क्या मतलब होता है!


उदाहरण के लिए जैसे कि  चारभुजा रोड रोड, जयसमंद रोड और आबू रोड, ये तीनो रेलवे स्टेशन उत्तर पक्षिम रेलवे जोन के  स्‍टेशनों के नाम है जिनके पीछे रोड लिखा है।

 परंतु गौर करने वाली बात ये है कि इन तीनों ही शहरों के नाम के पीछे रोड नहीं लिखा होता है। आखिर ऐसा क्‍यों? 

दरअसल रेलवे ने कुछ स्‍टेशनों के नाम के पीछे रोड शब्‍द का इस्‍तेमाल यात्रियों को एक खास जानकारी देने के लिए किया है। वह जानकारी यह है कि जिस रेलवे स्‍टेशन के नाम के पीछे रोड शब्‍द लगा है,
वह रेलवे स्टेशन शहर से दूर है और आपको उस शहर तक जाने के लिए सड़क मार्ग का उपयोग करना होगा तथा आपको उसी रेलवे स्टेशन पे उतारना होगाl
ध्यान रहे कि ये रेलवे स्टेशन एवं शहर के बीच की दूरी 2km से लेकर 100km तक कि हो सकती है।
जैसे कि जयसमंद रोड रेलवे स्टेशन जयसमंद शहर से लगभग 10kmकी दूरी पे है।
 वही आबू रोड रेलवे स्टेशन से आबू  से लगभग  26 km पे अवस्थित है!

हालांकि, बहुत से ऐसे नाम वाले  रेलवे स्‍टेशनों के आसपास भी अब काफी आबादी बसने लगी है जिससे इसका दूरी शहर से कम हो गयी है लेकिन, जिस वक्‍त ये रेलवे स्‍टेशन बने थे, तब वहां कोई भी आबादी नही था।

ध्यान दे कि कुछ शहरों तक रेलवे लाइन बिछाने में कोई बड़ी बाधा आने पर ही इन शहरों से दूर रेलवे स्‍टेशन बनाए गए थे और उनका नाम रोड दिया गया था। जैसे माउंट आबू पहाड़ पर अवस्थित है और पहाड़ पे रेलवे लाइन बिछाना उस समय अत्यंत ही मुश्किल एवं खर्चीला था, तो आबू से 26 किलोमीटर दूर पहाड़ के नीचे ही रेलवे स्‍टेशन बनाया गया है!

धन्यवाद!!!
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)